Transfer: यूपी में तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

65
RPS-transfer-in-rasathan

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें आईपीएस अपर्णा गुप्ता को स्थायी एसपी महोबा के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस सुधा सिंह को सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया गया है। इससे पहले वह महोबा की पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी। जबकि सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात कल्पना सक्सेना को एसपी पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है।

ips-transfer-list

आईपीएस के अलावा दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है, जिसमें प्रयागराज में सहायक पुलिस आयुक्त पद तैनात योगेंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ भेजा गया है। वहीं, गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू राजेश कुमार सिंह को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में नयी तैनाती दी है।

ये भी पढ़ें..Ind vs Aus Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट…

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह की अचानक तबीयत खराब होने के चलते उनकी पत्नी एसपी महोबा सुधा सिंह अवकाश पर चली गई थीं। उनकी जगह पर शासन ने आईपीएस अपर्णा गुप्ता को महोबा का कार्यवाहक एसपी बनाया था, अब उन्हें उसी जिले का स्थायी एसपी बनाया गया है। वहीं, सुधा सिंह को भी गाजियाबाद जनपद में पीएसी में तैनाती दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)