प्रयागराजः उमेश पाल अपहरण मामले में मुख्य अभियुक्त माफिया अतीक अहमद समेत 3 अभियुक्तों को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है। वहीं अशरफ अहमद समेत सात आरोपियों को बरी किया गया है। उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या कर दी गयी थी। उमेश पाल के परिवार ने न्यायालय से माफिया अतीक के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है। उमेश पाल दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह भी थे। अदालत ने अभी सजा की घोषणा नहीं की है।
Umesh Pal की पत्नी और मां का छलका दर्द,कहा-अतीक को फांसी हो #AtiqueAhmed #UmeshPalCase #Prayagraj pic.twitter.com/WsMSACvz4h
— India Public Khabar (@ipkhabar) March 28, 2023
ये भी पढ़ें..आकाश में आज दिखेगा दुर्लभ नजारा, 5 ग्रहों की होगी पंचायत,…
इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी नैनी जेल लाया गया। तीनों को पुलिस की चौकसी में नैनी जेल में रखा गया। जहां से आज उन्हें प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जहां उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत 3 अभियुक्तों को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)