Home टॉप न्यूज़ अज्ञात बीमारी का कहरः एक परिवार के तीन बच्चों की मौत, इलाके...

अज्ञात बीमारी का कहरः एक परिवार के तीन बच्चों की मौत, इलाके में दहशत

dead-body

सिरोहीः स्वरुपगंज स्थित फुलाबाई खेड़ा में अज्ञात बीमारी से पिछले चार दिनों में तीन बच्चों की मौत से गांव में दहशत का माहौल है। एक परिवार के तीन लोगों की मौत से घर में मातम छा गया है। इनमें एक बच्चे की मौत गांव में दो दिन पूर्व, जबकि दो की मौत बुधवार देर शाम को अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। चिकित्सा विभाग को मामले की जानकारी मिलने पर बुधवार शाम को एक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। जिला कलक्टर ने भी गांव का दौरा कर जानकारी हासिल की।

ये भी पढ़ें..राज्य में बड़े पैमाने में IAS अफसरों का तबादला, दो राजस्व सेवा के अधिकारी भी बदले

सिरोही के स्वरूपगंज के समीप फुलाबाई खेड़ा में बुधवार को दो बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। इनका इलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था। भाई-बहन की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 10 अप्रैल को इन्हीं के परिवार के एक बालक की मौत गांव में ही हो गई थी। फूलाबाई खेड़ा के रूपण माता निवासी समाराम जणवा के 12 वर्षीय पुत्र राजेश जणवा व 15 वर्षीया पुत्री संतोष जणवा इस अज्ञात जानलेवा बीमारी की चपेट में आए। बुधवार को दोनों भाई-बहन ने गुजरात में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि, पूर्व में समाराम जणवा के घर आए भांजे भारजा निवासी विपुल पुत्र शंकरलाल की मौत हो गई थी।

बच्चों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली। मेडिकल टीम की ओर से मृत बच्चों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके। गांव पहुंची चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीम को सरपंच विपेश गरासिया ने बताया कि पिछले 4 दिनों में अज्ञात बीमारी से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। एक बच्चे को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए आबूरोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीम के सदस्य अन्य बच्चों के परिवार वालों से भी बात कर जानकारी जुटा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर चिकित्सा विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाया। गांव में एसडीएम हंसमुख कुमार, नायब तहसीलदार नारायण देवासी, दलपत सिंह, चिकित्सा विभाग के कल्पेश जानी सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल चौधरी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिशा-निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version