Home अन्य क्राइम रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते तीन गिरफ्तार, 55 हजार में बेचते थे एक...

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते तीन गिरफ्तार, 55 हजार में बेचते थे एक इंजेक्शन

हिसार: हिसार शहर पुलिस ने रेम​डेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन युवकों को गिरफ्तार कियाा है। पुलिस ने उनसे एक इंजेक्शन व 55 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार शहर थाना पुलिस ने मंगलवार रात सूचना के आधार पर बोगस ग्राहक तैयार कर सेवक सभा अस्पताल के सामने पार्क के पास से इन युवकों को गिरफ्तार किया।

इनमें सिवानी मंडी की वकील कॉलोनी निवासी सियाराम, आदमपुर थाना के भोडिया बिश्नोइयान निवासी रामफल और नरवाना निवासी करण सिंह शामिल है। इनको रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक रेमडेसिविर इंजेक्शन 55 हजार रूपये में बेचते हुए रंगे हाथो काबू गिरफ्तार करके इंजेक्शन व 55 हजार रुपए बरामद कर लिए।

पुलिस ने नगदी व रेमडेसिविर इंजेक्शन कब्जे में लेकर तीनों के खिलाफ 420, 34, आवश्यक वस्तु अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर​ लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सियाराम गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में कंपाउंडर के तौर पर काम करता है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी आज करेंगे मथुरा, आगरा, अलीगढ़ का दौरा, कोविड कमांड सेंटर का करेंगे निरीक्षण

यह वहां से करण सिंह के कहने पर एक इंजेक्शन 35 हजार रुपए में लेकर आया था और करण सिंह ने सियाराम से कहा कि रामफल के साथ जा सेवक सभा के सामने एक व्यक्ति को यह इंजेक्शन 55 हजार रुपए में दे देना। पुलिस को यह सूचना मिल गई, जहां से पुलिस टीम ने तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version