Home उत्तर प्रदेश Sultanpur: पूर्व प्रधान प्रत्याशी इच्छानाथ यादव की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार,...

Sultanpur: पूर्व प्रधान प्रत्याशी इच्छानाथ यादव की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

-involved-in-the-murder-of-former-chief-candidate-arrested-in-sultanpur

सुल्तानपुरः थाना बल्दीराय क्षेत्र के अशरफपुर गाँव मे इच्छानाथ पुत्र स्वर्गीय जगत बहादुर यादव निवासी ग्राम अशरफपुर थाना बल्दीराय उम्र (30) वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें वादी शिवपूजन पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल निवासी ग्राम अशरफपुर के प्रार्थना पत्र पर राकेश यादव पुत्र महावीर आदि 5 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

गिरफ्तारी के लिए दी जा रही थी दबिश

मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में दो नामजद अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र विजय बहादुर व राम अचल यादव पुत्र जसकरन निवासीगण ग्राम अशरफपुर थाना बल्दीराय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण के विरुद्ध लगातार दबिश दी जा रही थी। जिसमें आज प्रकाश में आये अभियुक्त अनिकेत तिवारी उर्फ मोनू पण्डित पुत्र नन्द किशोर तिवारी निवासी सीकीडीहा मौजा घाटमपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, सचिन यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी ककरहिया मौजा घुसेरिया थाना बन्धुआकला सुलतानपुर व अभिषेक गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र गोस्वामी निवासी मलिकपुर बखरा थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर को बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के भटपुरवा अण्डर पास से समय 5 बजे गिरफ्तार किया गया।

सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

तलाशी से अभियुक्त अनिकेत तिवारी उर्फ मोनू पण्डित के पास मे घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस तथा सचिन यादव के पास के एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी और गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बाद विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहाँ से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-Chanakya Raksha Dialogue की मेजबानी करेगी भारतीय सेना, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका

अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष धीरज कुमार, स्वाट टीम प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा, वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना, उप निरीक्षक सन्तोष सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल पवन यादव, भूपेन्द्र,राधेश्याम, विकास सिंह (स्वाट टीम), तेजभान(स्वाट टीम), शैलेश राजभर (स्वाट टीम), रितिक दीक्षित (स्वाट टीम), दुर्गादत्त दीक्षित (स्वाट टीम) ने मुख्य भूमिका निभाई।

रिपोर्ट- राजकमल यादव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version