Home देश Rajkot Bomb Threat: तिरुपति के बाद राजकोट में 10 होटलों को बम...

Rajkot Bomb Threat: तिरुपति के बाद राजकोट में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

rajkot-threat-to-bomb

Rajkot Bomb Threat , राजकोट: गुजरात के राजकोट में कम से कम 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं। ये सभी धमकियां ईमेल के जरिए मिली हैं। अधिकारियों ने सभी प्रभावित जगहों पर गहन जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तैनात किए हैं। जिन होटलों को धमकी मिली है उनमें इंपीरियल पैलेस, ग्रैंड रीजेंसी, सयाजी होटल और होटल सीजन्स शामिल हैं।

Rajkot Bomb Threat: मैंने आपके होटल में हर जगह रखा बम

इस मामले को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये धमकी भरे ईमेल कहां से आए हैं। “कान दीन” नाम के यूजर द्वारा भेजे गए ईमेल में सख्त चेतावनी देते हुए लिखा गया है, “मैंने आपके होटल में हर जगह बम रख दिया है। आज कई लोगों की जान जाएगी, जल्दी करें और होटल खाली कर दें।”

ये भी पढ़ेंः- तिरुपति के कई होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़ंकप

ईमेल मिलने के बाद होटल प्रबंधन और पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और दोपहर करीब 12:45 बजे एसओजी, क्राइम ब्रांच, एलसीबी, पीसीबी और बम निरोधक दस्ते ने राजकोट के होटलों और अन्य लोकप्रिय जगहों पर गहन जांच शुरू कर दी।

Rajkot Bomb Threat: होटलों को खाली कर करवाई गई जांच

पुलिस को अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। राजकोट के ए डिवीजन पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर आर.जी. बरोट ने मीडिया को बताया, “क्राइम ब्रांच से सूचना मिलने के बाद हमने भाभा होटल, ज्योति होटल और इंपीरियल होटल समेत होटलों की व्यापक सुरक्षा जांच शुरू की है।

एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच कर रही हैं। कोई खतरनाक वस्तु नहीं मिली है।” बता दें कि अगस्त की शुरुआत में सूरत के डुमस रोड स्थित वीआर मॉल से धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद लोगों को निकाला गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version