Patna HC: पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की आईडी पर धमकी भरा ईमेल आया है। मेल में लिखा है कि भारत की कई अदालतों को निशाना बनाया जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूचना मिलते ही पटना पुलिस और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची। आतंकवाद निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है। खोजी कुत्तों की टीम की मदद से हाईकोर्ट परिसर की जांच की जा रही है।
बढ़ाई गई सुरक्षा
मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी पहुंचे हैं। बेली रोड के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासनिक अधिकारी भी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल, पटना हाईकोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: कांग्रेस पर नड्डा ने साधा निशाना, बोले- सुक्खू सरकार ने बंद किए दफ्तर और स्कूल
जांच में जुटी पुलिस
पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इसकी पुष्टि की और कहा कि पूरे मामले की जानकारी पटना के सीनियर एसपी को दे दी गई है। हाईकोर्ट परिसर की घेराबंदी कर जांच की जा रही है। इसकी भी जांच की जा रही है कि कहीं कोई गलती तो नहीं है। पहले खबर सामने आ रही थी कि पुलिस हाईकोर्ट की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल कर रही है, लेकिन जल्द ही साफ हो गया कि ये सारी व्यवस्थाएं उस खतरे को देखते हुए की जा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)