भोपाल: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले और अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सीधे जेल भेजा जाएगा। डॉ. मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्माद और अशांति फैलाने का प्रयास करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे तत्व जेल जाने के लिए तैयार रहें। पुलिस सोशल मीडिया पर सतत कड़ी निगरानी रख रही है। खरगोन व सेंधवा में हुए दंगो के बाद पुलिस ऐसे तत्वों पर नजर रख रही है जो अशांति फैलाने का प्रयास कर सकते है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खरगोन में शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। दंगा करने वालो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस व जिला प्रशासन पूरे मामले पर गंभीरता से नजर रखे हुए है। पुलिस कर्मी दंगाग्रस्त इलाको में घर-घर जाकर वहां रहने वालों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। पुलिस इन इलाकों में रहने वालों की समस्याओं की जानकारी लेकर उनका निराकरण भी कर रही हैं। उन्हें दूर भी कर रहे है। उन्होंने बताया हैं कि स्थिति तेज़ी से सामान्य हो रही है।
यह भी पढ़ेंः-शतरंज के तीरंदाज प्रज्ञानानंद ने जीता रेकजाविक ओपन का खिताब
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दंगे के बाद तनाव फैलाने का प्रयास करने वाले तत्वों पर पुलिस पूरी नजऱ रखे हुए है ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस को सोशल मीडिया पर भी लगातार नजऱ रखने के निर्देश दिए गए है। जो कोई भी सोशल मीडिया ट्वीटर, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डालेगा या कमेंट करेगा वह सीधे जेल जाएगा। प्रदेश की शांति को भंग करने वालो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)