Home प्रदेश दोनों डोज लगवाने वाले हो रहे सबसे ज्यादा संक्रमित ! देखिए क्या...

दोनों डोज लगवाने वाले हो रहे सबसे ज्यादा संक्रमित ! देखिए क्या कहते हैं आंकड़े

भिवानी: जिले में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान कोरोना के वे मरीज सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में सोमवार को एक्टिव 561 केसों में से इस तरह के 487 मरीज हैं जिनको कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं जिले में सोमवार को कोरोना के 75 नए केस सामने आए हैं और 64 मरीज रिकवर होने पर उन्हें आगामी 7 दिन के लिए होम क्वरंटीन रहने के निर्देश दिए हैं। इसलिए सोमवार को जिले में कोरोना के 561 एक्टिव केस हो गए हैं। जिले में कोरोना के 357 एक्टिव केस भिवानी शहर से तो 204 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। वहीं सोमवार को जिले के 1,350 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 23,159 केस मिल चुके हैं। उनमें से 21,942 मरीज ठीक हो चुके हैं और 656 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसलिए अब जिले में कोरोना के 561 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों में 556 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहे हैं। इसके अलावा 2 मरीज शहर के ई.एस.आई. अस्पताल, एक मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और 2 मरीज शहर के 2 निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ेंः-स्कूल टाइम पर कुछ इस तरह नजर आते थे अभिनेता विक्की कौशल, वायरल हुआ वीडियो

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं, उनमें से 1,599 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है। मगर अब जिले में कोरोना के 561 एक्टिव केस होने से विभाग ने शनिवार को 3 कंटेनमेंट जोन तो 3 ही माइक्रो कंटेनमेट जोन बनाए हैं। इसके अलावा जिले में इन दिनों कोरोना के जो मरीज मिले हैं उनमें 135 मरीजों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो 487 मरीजों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी। वहीं 123 मरीज ऐसे मिले हैं जिन्होंने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version