लखनऊ। राजधानी लखनऊ अब उद्योगों का हब बनने को बेकरार है। लखनऊ में गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को जिलास्तरीय लखनऊ इनवेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर पहुंचे। आईआईए और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले इस आयोजन में करीब 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर मोहर लगी। इसके लिए आज करीब एक हजार से ज्यादा उद्यमियों के साथ जिलाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्रियों और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने चर्चा की।
उद्यमियों को मिलेगा सुरक्षित माहौल
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सम्मेलन में सबसे पहले पूर्व की राज्य सरकारों को कोसा और बताया कि किस तरह राज्य उद्यमियों ही नहीं जनता के लिए भी असुरक्षित था। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि पहले की सरकार में जो संगठित अपराधी होते थे वह विधानसभा में दिखाई देते थे लेकिन अब वे अपनी अपनी असली जगह पर हैं। प्रदेश में गुंडे माफिया को निकाल कर उन पर कार्रवाई कर आज आर्थिक निवेश की नीतियों के साथ यूपी में काम किया जा रहा है। हम उद्यमियों को विश्वास दिलाते हैं। किसी भी तरीके से कोई खतरा नहीं होगा।
इसके बाद अपनी सरकार की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि आप लोग लखनऊ में निवेश करें आप सभी को यहां सुरक्षित माहौल दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो उद्यमी यहां निवेश करेगा। उसकी बुनियादी सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यूपी औद्योगिक पैमाने में दुनिया में एक नंबर पर होगा। आने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का प्रधानमंत्री आगाज करेंगे।
पहले लोग यहां इंवेस्ट करने से डरते थे: कपिल
कार्यक्रम की शुरूआत में सबसे पहले बोलते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यूपी में लगातार छोटे उद्योगों को बड़ा बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। पहले की सरकारों में लोग यूपी से पलायन करते थे। दूसरे राज्यों के व्यापारी व उद्यमी यूपी में पैसा इंवेस्ट करने से डरते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। सबको सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है कि अब यूपी में कानून की सख्त व्यवस्था है। लोगों के लिए अच्छी आमदनी के साधन भी हैं।
पहले ही 25 हजार का निवेश प्रस्ताव आ चुका हैः गंगवार
जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लखनऊ को औद्योगिक जिला बनाना है। उन्होंने नवयुवकों को स्टार्टअप इंडिया के बारे में बताया। इसके लिए फंडिंग की मदद की जाएगी। जिलाधिकारी ने इसे नवयुवकों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म बताया। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि सम्मेलन से पहले ही जिला प्रशासन के पास 25 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं। इस लखनऊ इनवेस्टर्स समिट में प्रदेश की निर्यात प्रोत्साहन नीति, उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति का प्रस्तुतिकरण किया गया।
यूपी जल्द होगा वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामीः कौशल किशोर
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो सपना देखा है, वह धीरे धीरे पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार की नीतियों के चलते उद्यमियों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण उद्यमियों की नजर में निवेश के लिए यूपी सबसे अच्छा राज्य है।
पुलिस परेशान करें तो आप मेरे ऑफिस आएं या वाट्सएप करेंः जेसीपी
सम्मेलन में लखनऊ का पिछले दो सालों से लॉ एण्ड आर्डर देख रहे जेसीपी पियूष मोर्डिया ने वहां मौजूद उद्यमियों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि किसी की अगर बात थाने में नहीं सुनी जा रही तो वह उसके ऊपर के अधिकारी से मिले अगर वहां भी न सुनी जाए तो मेरे कार्यालय में आकर या मुझे वाट्सएप कीजिए। तुरन्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)