बिहार में कांटे की टक्कर, शुरुआती दो घंटे में महागठबंधन 119 और राजग 114 सीटों पर आगे

पटना: बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है। पहले दो घंटे में सुबह 10 बजे तक शुरुआती रुझानों में महागठबंधन, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कांटे की टक्कर है। बिहार चुनाव में वोटों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में महागठबंधन 119 और राजग 114 सीटों पर आगे है।

तेजस्वी-तेजप्रताप, लव सिन्हा और जीतनराम मांझी बढ़त बनाए हुए हैं। मधेपुरा से पप्पू यादव और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी पीछे चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तीन चरणों में हुए चुनाव में 7।34 करोड़ वोटरों में से 57।05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। 2015 में 56।66 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार 3,733 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 3,362 पुरुष, 370 महिला और 01 ट्रांसजेंडर है।

हार में महागठबंधन बनाम एनडीए की कांटेदार जंग देखने को मिली। आज का जनादेश बिहार में पिछले 15 साल की नीतीश कुमार सरकार पर लोगों का फैसला तो होगा ही, बिहार की राजनीति के लिए भी एक खास संदेश लेकर आएगा क्योंकि बिहार में राजनीति के एक ढलती पीढ़ी को नई पीढ़ी ने सीधी चुनौती दी है और जनता को नए-पुराने के बीच अपना आगे का भविष्य चुनना है।

यह भी पढ़ेंः-अब रोबोट से सीवरों की होगी सफाई, रोबोट का प्रयोग करने वाला दूसरा शहर बना गांधीनगर

नीतीश कुमार को 31 साल के युवा तेजस्वी यादव सीधी टक्कर दे रहे हैं। तमाम एक्जिट पोल के रुझान बदलाव के संकेत दे रहे हैं। राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को हो रही गिनती इस बदलाव के संकेतों का अंतिम सच सामने लाने वाली है।