नई दिल्लीः इन दिनों श्रावण मास चल रहा है और लोग देवाधिदेव भगवान शिव की आराधना में जुटे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचकर भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन कर रहे हैं। वहीं, श्रावण मास में नाग पूजा का भी विशेष महत्व रहता है। इसीलिए इस महीने नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार नाग पंचमी आगामी 13 अगस्त को हस्त एवं चित्रा नक्षत्र के साथ रवि योग में मनाई जाएगी।
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त
इस बार नाग पंचमी पर रवि योग, हस्त एवं चित्रा नक्षत्र का संयोग है। 12 अगस्त को हस्त नक्षत्र प्रातः 10.10 बजे से शुरू होगा, जो कि 13 अगस्त को प्रातः 9.07 बजे तक रहेगा। वहीं, 12 अगस्त को श्रावण शुक्ल पंचमी अपरांह 3.25 से प्रारंभ होगी, जो कि 13 अगस्त को दोपहर 1.42 बजे तक रहेगी, जबकि 13 अगस्त को रवि योग प्रातः 6.58 से 14 अगस्त की प्रातः 6.57 बजे तक रहेगा। इसी तरह 13 अगस्त को प्रातः 9.07 बजे से चित्रा नक्षत्र प्रारंभ होगा, जो 14 अगस्त को प्रातः 7.57 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ेंःदो दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे जेपी नड्डा, कई कार्यक्रमों…
वर्ष में एक बार खुलते हैं नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में शिखर तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट नाग पंचमी पर वर्ष में एक बार खुलते हैं। हर साल नाग पंचमी पर यहां लाखों श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करते हैं। मंदिर के पट 24 घण्टे सतत दर्शन के लिए खुले रहते हैं। इस वर्ष कोविड प्रोटोकाल के कारण मंदिर में भक्तों को दर्शन करवाए जाते हैं या ऑनलाइन दर्शन होंगे, इस बारे में अभी मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है।