spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्य'सनम तेरी कसम' के सीक्वल में दिखाई देंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल में दिखाई देंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

Mumbai News: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) पहली बार 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन की जोड़ी वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन अब 9 साल बाद दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ने भारी भरकम कलेक्शन से सबको हैरान कर दिया है। इस बीच, सनम तेरी कसम के सीक्वल को लेकर भी चर्चा चल रही है। फिल्म के सीक्वल में लीड एक्ट्रेस के तौर पर पाकिस्तानी अभिनेत्री के बजाय बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम चर्चा में आ गया है।

सीक्वल में दिख सकती हैं श्रद्धा कपूर

सनम तेरी कसम में पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के किरदार में सरस्वती उर्फ सारू ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें ‘सनम तेरी कसम-2’ से बाहर रहना पड़ेगा। दरअसल, हाल ही में सनम तेरी कसम के निर्देशक जोड़ी विनय सप्रू और राधिका राव ने एक इंटरव्यू दिया। फैन्स ने उन्हें हिंदी सिनेमा की ‘सनम तेरी कसम 2’ की एक्ट्रेस बताया है। उन्होंने श्रद्धा कपूर का नाम सुझाया, जिस पर राधिका और विनय सहमत दिखे।

ये भी पढ़ेंः- Delhi New CM: 19 फरवरी को होगा दिल्ली के नए सीएम ऐलान, 20 को होगा शपथ ग्रहण

री-रिलीज में अब तक किया 38 करोड़ का कारोबार  

हालांकि, ‘सनम तेरी कसम-2’ के लिए श्रद्धा कपूर का नाम अभी तक आधिकारिक तौर पर यह तय नहीं हुआ है, लेकिन निर्माताओं ने सनम तेरी कसम-2 की घोषणा कर दी है। वैलेंटाइन वीक को ध्यान में रखते हुए सनम तेरी कसम को 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया गया। तब से इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं। कमाई के मामले में इस रोमांटिक थ्रिलर ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है। अगर इस फिल्म के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो सनम तेरी कसम ने अपनी री-रिलीज में अब तक करीब 38 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें