रांची (Ranchi): रांची के एक फ्लैट से 43 लाख रुपये के आभूषण चुराकर भाग रहे गाजियाबाद के गिरोह के तीन सदस्यों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग कार में सवार थे। कार की जांच के दौरान आभूषण बरामद हुए।
पूछताछ में उसने बताया कि आभूषण रांची के एक फ्लैट से चुराये गये थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र के कैलाभट्टा निवासी नदीम, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन निवासी जावेद और साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसुंडा निवासी ताहिर उर्फ ताहूर उर्फ तोमर शामिल हैं। उनके पास से 42 लाख रुपये (600 ग्राम) के सोने के आभूषण के अलावा 80 हजार रुपये के एक किलो चांदी के आभूषण और 35 हजार 380 रुपये नकद भी बरामद किये गये।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: धनबाद जेल में गैंगस्टर की हत्या पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब
पुलिस के मुताबिक, 29 नवंबर को रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती वेला सोसायटी के फ्लैट से आभूषणों की चोरी हुई थी। गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे कार से दूसरे राज्यों के शहरों में घूमते हैं और रेकी करते हैं। खाली मकान और फ्लैट देखकर वे वारदात करने की योजना बनाते हैं। उसने गाजियाबाद, दिल्ली, कोलकाता और झारखंड के रांची, जमशेदपुर, आदित्यपुर में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)