Home देश हमीरपुर के पांच स्कूलों में होगी मतगणना, आठ दिसम्बर को नहीं होगा...

हमीरपुर के पांच स्कूलों में होगी मतगणना, आठ दिसम्बर को नहीं होगा शिक्षण कार्य

counting
symbolic pic

शिमला: हमीरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती जिन स्कूलों में होगी, वहां आठ दिसम्बर को शिक्षण कार्य नहीं होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार को ये आदेश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर, विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के मतों की गिनती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर, विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बड़सर और विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन के मतों की गिनती गगाल स्थित सिद्धार्थ राजकीय डिग्री महाविद्यालय नादौन में होगी।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्रः विपक्ष ने की SC-EWS का आरक्षण बढ़ाने की मांग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए 08 दिसम्बर को पांचों मतगणना हॉल के 100 मीटर के दायरे में केवल मतगणना डयूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों, प्रत्याशियों तथा उनके आधिकारिक एजेंटों के प्रवेश की अनुमति ही होगी। इस परिधि में अन्य लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्रों के परिसरों में अनावश्यक भीड़ और लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए उक्त पांचों शिक्षण संस्थानों में 08 दिसम्बर को गैर शिक्षण दिवस रहेगा। इस दिन इन पांच शिक्षण संस्थानों में अध्यापन कार्य नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version