Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश को होगी चयन परीक्षा, 11 खेलों...

यूपी के स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश को होगी चयन परीक्षा, 11 खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण

मेरठः उत्तर प्रदेश के तीन स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिए 5 और 7 फरवरी को संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का चयन इस परीक्षा के जरिए किया जाएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ गजाधर बारीकी ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफर इटावा में कक्षा 6 में खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा का आयोजन होगा।

इन कॉलेजों में 11 खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 5 और 7 फरवरी को मेरठ में कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चयन परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 10 बजे बालक वर्ग में बालीवॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल तथा बालिका वर्ग में बालीवॉल, बैडमिंटन, जूडो खेलों की चयन परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित, सविता को मिली टीम की कमान

इसी तरह से 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से बालक वर्ग में एथलेक्टिस, कबड्डी, तैराकी, हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती तथा बालिका वर्ग में हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती खेलों में चयन परीक्षा आयोजित होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें