लखनऊः माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हुई हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने का आदेश दे दिया है। प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है।
रिटायर्ड जज अरविंद त्रिपाठी को इस आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया है। रिटायर्ड जज बृजेश सोनी को आयोग में सदस्य बनाया गया है। वहीं पूर्व आईपीएस सुबेश सिंह को भी आयोग में शामिल किया गया है। आयोग को दो माह में घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि बीती रात माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें..Atiq Ahmed: योगीराज में अतीक के आतंक का अंत, कभी हाईकोर्ट…
इससे पहले झांसी में एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम को ढेर कर दिया गया था। माफिया अतीक और अशरफ की तबियत खराब चल रही थी। पुलिस उन्हें इलाज के लिए काल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी। जब पुलिस माफिया अतीक और उसके भाई को अस्पताल से बाहर लेकर निकल रही थी। तभी हथियारबंद बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गयी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)