Home मध्य प्रदेश Mp: तापमान में होगी गिरावट, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

Mp: तापमान में होगी गिरावट, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

Bhopal: पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट( Drop in temperature) के साथ कई जिलों में हल्के बादल भी छाए रहेंगे। इससे पहले भी बुधवार को ग्वालियर, शिवपुरी समेत कई शहरों में हल्की बारिश भी हुई।

कई जिलों मे बारिश के आसार 

दरअसल ग्वालियर में बादलों की वजह से बुधवार को दिन का टेम्प्रेचर 4.4 डिग्री रहा। रायसेन, बैतूल, भोपाल, धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़ और उमरिया में भी दिन के तापमान में गिरावट हुई। साथ ही गुरुवार को भी दिन का तापमान 1 से 2 डिग्री तक हो सकता है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से उत्तरी मध्यप्रदेश की तरफ नमी ला रही है। साथ ही भारत में जेट स्ट्रीम हवाओं की अधिकतम गति 330 किमी प्रतिघंटा तक है। इस कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट हो रही है।

ये भी पढ़ें…Jammu: भूस्खलन की चपेट में आये मजदूर की मौत, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

इसके चलते गुरुवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं, भिंड, दतिया, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में बुधवार को दिन का तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को यह 30 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि 23 और 24 फरवरी को पारा 26 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। 25 फरवरी को राजधानी में बादल छा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version