Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में नही हो रही कोरोना संक्रमण में कमी, 9695 नये...

उत्तर प्रदेश में नही हो रही कोरोना संक्रमण में कमी, 9695 नये मामले मिले, 36 की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सरकार के काफी प्रयास के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नही आ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9,695 नये मामले आये है। वहीं आज भी 36 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में लखनऊ में 2934 नए केस आए हैं। जिनमें से 14 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह अब प्रदेश में कुल 48,306 कोरोना के एक्टिव मामले हो गये हैं। इसमें से 22,904 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं निजी चिकित्सालयों में 835 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,06,646 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,94,606 क्षेत्रों में 5,21,932 टीम दिवस के माध्यम से 3,18,96,749 घरों के 15,47,08,245 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 69,68,387 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,97,401 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 81,65,788 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एक दिन में कुल 1,97,479 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,63,44,993 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 86,000 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है।

यह भी पढ़ेंःआईपीएल-14 : शनिवार रात देखते बनेगी गुरु और चेले की टक्कर!

उन्होंने बताया कि प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी तथा कानपुर नगर में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करने का आदेश जारी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाकी 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्राॅम होम से कार्य करेंगे। उन्होंने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की गयी है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझे और घर में ही 10 से 14 दिन रहे। संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखायी देने पर कोविड-19 की जांच अवश्य कराये। इससे स्वयं को और अपने परिवार को कोविड-19 से सुरक्षित किया जा सकेगा।

Exit mobile version