Home उत्तर प्रदेश गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में हुई चोरी का खुलासा, मैनेजर सहित...

गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में हुई चोरी का खुलासा, मैनेजर सहित 3 अरेस्ट

ED officer arrested

बाराबंकी: हैदरगढ़ थाना पुलिस ने गोल्ड लोन (gold loan) कंपनी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस में चोरी करने वाले एरिया सेल्स मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है।

चोरी किए थे सात गोल्ड लोन पैकेट

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि हैदरगढ़ कस्बे में ही एक गोल्ड लोन देने वाली कंपनी थी जो माइक्रो फाइनेंस के जरिये गोल्ड लोन देती थी। उनके कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी कंपनी से सात गोल्ड लोन पैकेट गायब हैं। 188 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्तों को बनाया साथी

सभी लोगों से पूछताछ करने और सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पता चला कि कंपनी के दो कर्मचारियों ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी में उसी कंपनी का एरिया सेल्स मैनेजर और उसी कस्बे का रहने वाला आकाश मिश्रा शामिल है। प्रभाकर की कस्बे में ही कपड़े की दुकान है और उसने इन्हीं लोगों के साथ पढ़ाई की है। उनकी मिलीभगत से प्रभाकर ग्रिल ने सात सोने के पैकेट चुरा लिये और चला गया।

यह भी पढ़ेंः-Sitamarhi poisonous liquor: जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, मातम में बदली महापर्व छठ की खुशी

हैदरगढ़ थाना प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी की तत्परता से माल बरामद कर लिया गया क्योंकि माल भी नहीं बिक सका था। इन तीनों में माल का बँटवारा नहीं हो सका। इसलिए माल भी बरामद हो गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version