प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

ड्राइवर ही निकला चोर, रेकी कर उड़ाया लाखों का सामान, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर

Truck driver robbed of valuables worth lakhs of rupees
Theft-of-lakhs-in-bakery-businessman-house-revealed. कानपुर : काकादेव थाने की पुलिस ने सात जून को बेकरी व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए कार चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की नकदी व जेवरात, लाखों का माल व एक पिस्टल बरामद किया है। यह जानकारी अपर प्रभारी निरीक्षक मो. नईम खान ने दी। गिरफ्तार आरोपियों में रावतपुर थाना क्षेत्र के सैयद नगर निवासी राहुल गुप्ता, विमल दिवाकर उर्फ ​​हनी, सिद्धार्थ कुशवाहा उर्फ ​​सचिन व सचिन वर्मा शामिल हैं. पूछताछ में बताया गया कि राहुल गुप्ता कार चालक है, उसने कुछ दिनों के लिए काम बीच में ही छोड़ दिया था, लेकिन बाद में पिछले कुछ दिनों से फिर से कार चलाने लगा और उसकी नीयत खराब हो गई और उसने चोरी करने का फैसला किया। इसके लिए राहुल ने अपने दोस्तों सिद्धार्थ, विमल दिवाकर और सचिन वर्मा के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। बेकरी व्यवसायी 7 जून को अपने परिवार के साथ कहीं चला गया था. इस दौरान राहुल गुप्ता ने घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कराई और घटना वाली रात पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया। यह भी पढ़ेंः-महिला ने सिपाही पर लगाया नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का आरोप,... उल्लेखनीय है कि सात जून को पांडू नगर रावतपुर निवासी बेकरी व्यवसायी जय किशन ताहिलरमानी ने अपने घर से लाखों की चोरी होने की जानकारी दी थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि सीसीटीवी देखने के दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश युवकों की पहचान कर आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)