लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक युवक शादी के लिए दर-दर गुहार लगा रहा है, लेकिन अभी तक उसकी गुहार पर कोई भी कार्यवाही न होने से युवक परेशान है। यह वाकया उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कैराना क्षेत्र में रहने वाला युवक का है। कैराना क्षेत्र निवासी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी ने शामली कोतवाली पहुंच कोतवाल को विवाह कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस स्टेशन में युवक के इस तरह के प्रार्थना पत्र को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गये।
अजीम मंसूरी ने पुलिस से प्रार्थना करते हुए कहा कि उसकी लंबाई कम होने की वजह से उसकी शादी नही हो रही है। अब तो उसे रातों को भी नींद नही आती है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे कैसी दुल्हनियां चाहिए। अजीम मंसूरी ने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि अगर शादी पढ़ी-लिखी लड़की से हो तो और बहुत अच्छा होगा। वह अब बहुत परेशान हो चुका है।
यह भी पढ़ेंःकोविड का असर : इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के ‘सूखे’ से जूझ रहा…
इसके साथ ही अजीम ने यह भी कहा कि वह विवाह न होने और उसके विवाह कराये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को भी प्रार्थना पत्र भेज चुका है। वहीं इस पूरे वाकये पर कोतवाल सत्यपाल सिंह का कहना है कि कैराना क्षेत्र निवासी अजीम शादी की मांग को लेकर आया था। जिसे विवाह कराने का आश्वासन दिया गया है।