Home अन्य क्राइम एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती पर फेंका तेजाब, इसी माह...

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती पर फेंका तेजाब, इसी माह होना था विवाह

Acid attack.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई गांव में घर में घुसकर सनकी युवक ने युवती पर तेजाब से हमला कर दिया। गंभीर हालात में उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे एकतरफा प्यार बताया गया है। पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज नहीं कर सकी है।

युवती की इसी महीने शादी होने वाली थी। घर पर शादी की तैयारी चल रही थी। देर रात गांव का ही युवक अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया और युवती पर तेजाब से हमला कर दिया। युवती के चिल्लाने पर परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ लेकर गये, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक युवती का पूरा शरीर तेजाब हमले में जख्मी हो गया है। युवती का चेहरा भी झुलक गया है। घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार है।

ये भी पढ़ें..खालिस्तान समर्थक झंडे लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम जयराम…

पीड़ित परिवार घटना के बाद से सहमा हुआ है। पूरे दिन पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कररिया ठकुराई गांव में छापेमारी करती रही। रविवार शाम मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस की एक टीम गोरखपुर पीड़ित का बयान लेने के लिए भेजी गयी है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version