Home उत्तर प्रदेश शक ने खत्म किया हंसता-खेलता परिवार, पत्नी और दो मासूम बच्चों की...

शक ने खत्म किया हंसता-खेलता परिवार, पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी

kanpur-dehat

कानपुर देहातः जिले के बरौर थानाक्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करके खुद फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जांच की जा रही है।

बरौर थानाक्षेत्र के हाजीपुर में रहने वाला इंद्रपाल (41) दिल्ली में सिलाई का काम करता था। परिवार में पत्नी निशा (36) और दो बच्चे प्रवेश (13) और जान्हवी (8) गांव में ही रहकर अपना जीवन बिता रहे थे। पांच दिन पूर्व इंद्रपाल दिल्ली से अपने गांव आया। शनिवार को जब मोहल्ले वालों ने देखा कि दोपहर होने तक घर बंद है और कोई हलचल नहीं हो रही है, तो उन्होंने पुराने मकान में रहने वाले इंद्रपाल के पिता मथुरा प्रसाद को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन जब घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि निशा और दोनों बच्चों के शव खून से लतपत जमीन में पड़े हैं और इंद्रपाल का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। यह देख उन्होंने सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय मय पुलिस बल और फोरेंसिक के साथ घटना स्थल पहुंच गए। यहां पर उन्होंने सबसे पहले सभी को घटना स्थल से बाहर किया और फोरेंसिक के साथ साक्ष्य जुटाएं। दो बच्चे, महिला और गृहस्वामी समेत चार लोगों की मौत की जानकारी पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एडीजी आलोक सिंह ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी की जा रही है। फिलहाल घटना स्थल को देखकर लगता है कि गृहस्वामी इंद्रपाल ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की है फिर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। शवों को पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..अदालतों से झूठ बोल रही जांच एजेंसियां, गिरफ्तार लोगों को कर…

अवैध संबंधों में पति के वारदात अंजाम देने की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि इंद्रपाल दिल्ली में काम करता था और यहां पर उसके घर पर कुछ लोगों का आवागमन था, जिसको लेकर उसके मन में पत्नी के अवैध सम्बन्धों को लेकर शक पैदा हो गया था। इसको लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हो गई थी। शायद इसके ही चलते उसने वारदात को अंजाम दे डाला।

मृतक महिला की गर्दन पर थे निशान, बच्चों के चेहरे पर थी सूजन

एक ग्रामीण ने बताया कि जब वह मृतक इंद्रपाल के घर में दाखिल हुआ तो देखा कि उसकी पत्नी निशा का शव खून से लतथत पड़ा है, उसकी गर्दन पर काफी निशान थे जिससे लग रहा था किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। वहीं पास में एक डंडा भी पड़ा था जिस पर खून लगा था। वहीं मृत बच्चों के चेहरे पर काफी सूजन नजर आ रही थी। इससे ऐसा लग रहा था कि बच्चों की बेरहमी से तब तक पीटा गया जब तक उनकी जान न चली गई हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version