उत्तर प्रदेश

बीसी सखी से आत्मनिर्भर बन रहीं प्रदेश की महिलायें: केशव प्रसाद मौर्य

keshan-bc-1_891-min

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीसी सखी (बैंकिंग करेस्पांडेंट) से प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। बीसी सखियों (BC sakhi) को अपने कार्य क्षेत्र में और अधिक विस्तार देने की जरूरत है। इससे वह और अधिक स्वावलंबी, सशक्त और मजबूत हो सकेंगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बड़ौदा भवन गोमती नगर में बीसी सखियों (BC sakhi) के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा इनके कार्य से महिलाओं की न केवल आमदनी बढ़ी है, बल्कि उन्हें समाज में भी उचित स्थान मिला है। बैंक ऑफ बड़ौदा से संबद्ध बीसी सखियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीसी सखियां एक तरह से मोबाइल बैंक साबित हो रही हैं और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य बीसी सखियों द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Monsoon Skin Care: रिमझिम बारिश के बीच इन टिप्स को अपनाकर…

मातृशक्ति के प्रति समाज में खास विश्वास तो है ही लेकिन बीसी सखियों (BC sakhi) के प्रति स्वाभाविक रूप से खास विश्वास है। उन्होंने कहा कि बीसी सखी महिलाओं के बैंकों से लेनदेन के साथ-साथ पुरुषों को भी बैंकिंग सेवाएं देने की ओर और अधिक अग्रसर हों और अपने कार्यों को विस्तार दें। बीसी सखियों के सहयोग मिलने से पेंशन आदि के लेनदेन में बैंकों में ग्रामीणों को लाइन नहीं लगानी पड़ रही है। घर बैठे लेन-देन हो जा रहा है। मनरेगा के मजदूरों का भी लेनदेन करने में बीसी सखी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है। उनके घरों के लोग भी उनकी बढ़ती आमदनी से खुश हैं।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि बीसी सखियों (BC sakhi) के माध्यम से 2440 करोड़ रुपये का ट्रांजक्शन कराया गया है। इसमें उन्हें सात करोड़ से अधिक कमीशन प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर राज्य मंत्री ग्राम्य विकास, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक समेत अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…