नहीं थम रहा सर्दी का सितम, 21 से फिर बादल और बारिश के आसार

जोधपुरः प्रदेश सहित मारवाड़ में सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा। सर्द हवाएं शरीर में गलन पैदा करने के साथ कंपकंपी बनाए हुए है। सुबह और रात को हालत बड़ी खराब होने वाली सर्दी पड़ रही है। सुबह सर्द हवाएं तन भेद रही है। सूर्यदेव दर्शन के बाद धूप निकलने पर कुछ राहत महसूस की जाती है। सोमवार को बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 21 जनवरी से फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल बारिश का दौर बन सकता है। जोधपुर बीकानेर संभाग के साथ ही अन्य जिलों पर भी इसका असर रहेगा। शहर में आज तापमान कुछ बढ़ा और चटक धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत महसूस की गई।

पारा चढने लगा, चटक धूप निकली
नए साल के शुरुआत के साथ बढ़ी सर्दी में अब हल्की राहत महसूस होने लगी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 9 डिग्री है। वहीं रविवार को न्यूनतम 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा। ऐसे में दिन में सर्दी में राहत महसूस हुई। लेकिन हवा में नमी के चलते ठिठुरन बरकरार रही। सुबह व शाम सर्द हवाओं से ठंड महसूस की गई। दिन की शुरुआत में धुंध छाई रही लेकिन धूप खिलने के साथ ही धुंध छटने से ठंडक से राहत मिली।

यह भी पढ़ेः कोरोना का कहरः यूपी में एक लाख छह हजार से ऊपर पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले

दो पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना
एक बार फिर प्रदेश में दो दो पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। पहला विक्षोभ 21 जनवरी को बन रहा है। जोकि बादल बारिश के पर्याप्त होगा। फिर दूसरा विक्षोभ 24 जनवरी तक बनने के आसार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)