Weather Update: यूपी में करवट लेगा मौसम, बारिश के साथ गिरेंगे ओले

weather-news

कानपुर: हवाओं की दिशाएं बदलकर अब दक्षिणी पूर्वी हो गईं हैं जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे लोगों को भीषण सर्दी से काफी हद तक राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है और तीन तरफ से आ रही हवाओं के आपसी टकराहट से एक तरफ जहां बिजली कड़केगी तो वहीं दूसरी तरफ ओले भी गिरेंगे।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 27 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के पहाड़ी इलाकों में पहुंचने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात संभव है।

ये भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश के इतिहास पर डीएम ने डाला प्रकाश, हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम और कानपुर मण्डल सहित मध्य उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तर मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और उत्तर कर्नाटक और महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, उत्तरी पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं।

बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 57 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पूर्वी रहीं जिनकी औसत गति 2.6 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 से 29 जनवरी के मध्य आसमान मे मध्यम से घने बादल छाए रहने के साथ स्थानीय स्तर पर गरज-चमक, तेज हवाओं एवं ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)