देश Featured

Weather Update: कल से फिर बदलेगा मौसम, पकी फसल की कटाई कर लें किसान

weather-update
weather-update खूंटी: भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार खूंटी में 30 मार्च से एक अप्रैल के दौरान मौसम के पुनः सक्रिय होने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप जिले के अधिकांश जगहों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश (पांच मिमी से 30 मिमी) होने की प्रबल संभावना है। इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी ने बताया कि 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच खूंटी जिले में कहीं- कहीं बिजली के साथ मेघ गर्जन होगा। हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटे रहने के साथ कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है। मौसम की यह गतिविधि दो अप्रैल से सामान्य अर्थात शुष्क होने की संभावना है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि यदि फसल पक चुकी हैं, तो उसकी कटाई कर लें। साथ ही कटी हुई फसल को पानी और नमी से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था करें। ये भी पढ़ें..UP Weather: यूपी में फिर मौसम बदलेगा करवट, तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले चौधरी ने कहा कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन तथा खुद को बाहर निकलने से बचें। यदि खेतों में कार्य कर रहे हों तथा उस दौरान बिजली चमकने या मेघ गर्जन सुनाई दे, तो किसान पक्के घर में शरण लें। किसी भी परिस्थिति मे पेड़ के नीचे खड़ा होने से बचें और मौसम साफ होने का इंतजार करें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)