Home जम्मू कश्मीर बारिश के चलते गिरी मेडिकल कॉलेज की दीवार, हादसे में एक की...

बारिश के चलते गिरी मेडिकल कॉलेज की दीवार, हादसे में एक की मौत  

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को भारी बारिश के चलते सरकारी मेडिकल कॉलेज की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। राजौरी के डिप्टी एसपी विनोद कुमार ने बताया है कि मलबे से एक स्थानीय व्यक्ति का शव निकाल लिया गया है। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। मलबा हटाने में स्थानीय प्रशासन के साथ सेना ने मदद भी की है।

दरअसल रविवार को राजौरी में जोरदार बारिश हुई इस दौरान मेडिकल कॉलेज की बाउंड्री की दीवार गिर गई। जिससे एक बुजुर्ग मलबे में दब गए। हादसे की खबर सुनते पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी भारी संख्या में पहुंच गए और राहत-बचाव के काम में जुट गया।

यह भी पढ़ें- कानपुर में भी मिले आतंकी संगठन अलकायदा की सक्रियता के सबूत, एटीएस कर रही छापेमारी

हादसे के बाद से स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि मेडिकल कॉलेज की इमारत के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा बचाव कार्य चार घंटे देरी से शुरू किया गया। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और प्रशासन, पुलिस व सेना को इस संबंध में सूचित किया। लेकिन दस बजे के करीब राहत कार्य शुरू हुआ, जिसमें सभी ने भाग लिया और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक करम सिंह के शव को मलबे से बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया।

Exit mobile version