प्रदेश हरियाणा

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद ने कहा- राष्ट्र उत्थान के लिए नैतिक क्रांति सबसे जरूरी

24-snp_1_349-1-min

सोनीपतः खाद्य संस्करण उद्योग मंत्रालय केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान निफ्टम के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ निफ्टम के विद्यार्थियों को नैतिक क्रांति का वाहक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान की ताकत पद, प्रतिष्ठा व धन देती है लेकिन राष्ट्र उत्थान के लिए नैतिक क्रांति जरूरी है।

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने निफ्टम के 525 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बधाई दी। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी व नये उत्तरदायित्व अनुभव तथा ज्ञान की प्रतिभागी क्षमता के साथ भारत के नव निर्माण में भागी बनें। उन्होंने कहा कि निफ्टम आने वाले समय में नया मुकाम हासिल करेगा। अभी निफ्टम के दो पेटेंट हैं। अगले दीक्षांत समारोह तक पेटेंट दो आंकड़ों में पहुंचना चाहिए।

19 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि से किया गया सुशोभित: निफ्टम के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में 19 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि से दी गई। इनमें विजय सिंह, चांद, बाबा ओंकार, वैभव कुमार मौर्या, अमिता साकिया, आलोक सागर, संदीप गायकवाड़, गुरदीप, कार्तिकेय चतुर्वेदी, देवेंद्र प्रताप यादव, दिनकर बालीराम, प्रोमिता बुंदेल, निशांत कुमार, प्रतिभा, अयान, निधि कौशिक और योगेश कुमार शामिल रहे। 14 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से किया सम्मानित: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया। एमटेक के हनुमंथ दुर्गा रानी, सीता सिंह, सुपर्णा, दादा वासवी, सिल्की डोडा, कृष्णा, शितांशु कुमार, श्रेया, अनुभव, रेशमा तथा एमबीए के ट्विंकल मूलचंदानी व चेष्टा पाहुजा और बीटेक के सार्थक अग्रवाल, अमनजीत सिंह के नाम सम्मिलित हैं। 525 विद्यार्थियों को वितरीती की डिग्रियां: राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टम) के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में 525 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरीत की गई।

खाद्य संस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की सचिव एवं निफ्टम की कुलाधिपति अनीता प्रवीण तथा आक इंडिया प्रा. लि. के अध्यक्ष धीरज तोलाराम तलरेजा और राई क्षेत्र से विद्यायक मोहनलाल बड़ौली ने भी शुभकामनाएं दी। निफ्टम के कुलपति डॉ. चिंदी वासुदेवप्पा ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…