बेंगलुरू : आजादी के बाद पहली बार सोमवार को बेंगलुरू के विवादित ईदगाह मैदान में तिरंगा फहराया गया। राजस्व विभाग से जुड़े बेंगलुरू उत्तर उपमंडल अधिकारी शिवन्ना ने ध्वजारोहण किया। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जमीर अहमद खान, बेंगलुरु सेंट्रल सांसद पी.सी. मोहन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रशासन ने जनता के लिए 300 कुर्सियों की व्यवस्था की थी। ध्वजारोहण के बाद, बीबीएमपी स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया और राजस्व विभाग के साथ-साथ बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों ने जनता को मिठाई बांटी।
ये भी पढ़ें..छात्रों को नशे से दूर रखने की कवायद, कोयंबटूर के स्कूल-काॅलेजों…
सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त पश्चिम संदीप पाटिल के अधीन टीम, जिसमें 3 डीसीपी, 6 एसीपी, 15 इंस्पेक्टर, 50 पीएसआई, 30 एएसआई और 300 पुलिस कांस्टेबल, कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) के 5 प्लाटून, 2 सिटी आम्र्ड पुलिस (सीएआर), रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) की 1 प्लाटून शामिल हैं, को तैनात किया गया। बीबीएमपी ने घोषणा की है कि विवादास्पद स्थल की भूमि राजस्व विभाग की है। वहीं वक्फ बोर्ड ने साइट के स्वामित्व का दावा किया और आयोजित हो रहे उत्सव पर आपत्ति जताई।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…