मुंबईः लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ब्रह्मदत्त के किरदार में हैं। वहीं अनुपम खेर पुष्करनाथ के रोल निभा रहे हैं। फिल्म के अन्य किरदारों में पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर शामिल हैं।
ये है #TheKashmirFiles का हृदय विदारक ट्रेलर। अगर इसने आपको नहीं झकझोरा तो फिर…💔@vivekagnihotri @ZeeStudios_ https://t.co/5PvN1ZFGa9
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 21, 2022
सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया, जिसमें फिल्म के सभी अहम किरदारों की झलक है। अनुपम खेर ने फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा- ये है द कश्मीर फाइल्स का हृदय विदारक ट्रेलर। अगर इसने आपको नहीं झकझोरा तो फिर… इसके साथ ही उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की है। यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का ट्रेलर काफी इंटेंस है और 1990 के दशक में कश्मीर में फैले आतंक, भ्रम और दहशत की कहानी पेश करता है।
ये भी पढ़ें..अत्याचार की पराकाष्ठाः सामान लेने जा रही महिलाओं पर तालिबान ने बरसाईं गोलियां, एक की मौत
इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर कश्मीरी पंडितों के पलायन की वजहों और उस दौरान के सियासी हालात को रेखांकित करता है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)