मुबंईः साइना नेहवाल की बायोपिक ‘साइना’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में साइना का किरदार बाॅलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं। फिल्म ‘साइना’ इसी साल 26 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने फिल्म का शानदार टीजर जारी किया है। एक मिनट, 23 सेकेण्ड के इस टीजर में बेहद खूबसूरती से बैडमिंटन स्टार की लगभग पूरी कहानी दिखा दी गई है। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने फिल्म के इस टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है।
SAINA 🏸 – TEASER
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 4, 2021
TRAILER COMING OUT SOON! 🙏 https://t.co/UfO7JRYovA @NSaina #AmoleGupte #ManavKaul @eshannaqvi #BhushanKumar @deepabhatia11 @Sujay_Jairaj @raseshtweets #KrishanKumar @AmaalMallik @manojmuntashir @kunaalvermaa77 @TSeries #FrontFootPictures #AGCPL
फिल्म के इस टीजर में परिणीति चोपड़ा हू-ब-हू साइना नेहवाल की तरह दिख रही हैं। टीजर की शुरुआत परिणीति चोपड़ा के दमदार डायलॉग से होती है। टीजर की शुरुआत में परिणीति कहती है कि देश की आबादी सवा 100 करोड़ और उसमें आधी महिलाएं। राजा बेटा कॉलेज जाएगा मेरा और बेटी चूल्हा फूंकेगी। 18 साल की होते ही हाथ पीले और स्टोरी फीनिश। पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, करछी-तवे के बदले में पकड़ी मैंने तलवार!
यह भी पढ़ें-मुक्केबाजी : बॉक्सम इंटरनेशनल में भारत ने पक्के किए 4 पदक
फिल्म के इस टीजर में साइना नेहवाल की खेल की उपलब्धियों के विजुअल्स को हाइलाइट किया गया है। फिल्म के इस टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म ‘साइना’ स्पोर्ट्स पर आधारित परिणीति की पहली फिल्म है। फिल्म में अभिनेता मानव कौल साइना के कोच पी गोपीचंद के किरदार में नजर आएंगे। साइना नेहवाल की इस बायोपिक का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं।