Home अन्य बिजनेस युद्ध के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1,966 अंक...

युद्ध के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1,966 अंक तक की गिरावट

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त गोता लगाने के लिए मजबूर हो गया। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जोरदार खरीदारी करके बाजार को कई बार संभालने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के जबरदस्त दबाव की वजह से शेयर बाजार ढाई प्रतिशत से अधिक गिरकर ही बंद हुआ। बाजार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इंट्रा-डे कारोबार में सेंसेक्स ने आज 1966 अंक से अधिक का गोता लगा लिया था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 1,161.30 अंक टूटकर 53,172.51 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 1,735.98 अंक गिरकर 52,597.83 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सूचकांक में आई इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) बाजार को संभालने के लिए एक्टिव हो गए।

डीआईआई की खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ और ये सूचकांक सुबह 10 बजे आज के निचले स्तर से करीब 300 अंक ऊपर चढ़कर 52,922.11 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद भी शेयर बाजार लगातार दबाव में ही कारोबार करता रहा। 11 बजे के थोड़ी देर पहले तक शेयर बाजार लगातार दबाव में ही काम करता रहा। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से बाजार में कुछ और सुधार हुआ, जिससे सेंसेक्स 606.04 अंक की रिकवरी के साथ 53,203. 87 अगले स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार इस स्तर पर दोपहर करीब 1 बजे तक बना रहा, लेकिन उसके बाद एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी। जोरदार बिकवाली होने के कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 1,966.71 अंक टूटकर 52,367.10 अंक के स्तर पर आ गया। इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दोबारा मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में खरीदारी शुरू कर दी। डीआईआई के इस सपोर्ट से हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स ने आज के निचले स्तर से 475.65 अंक की रिकवरी करके 1,491.06 अंक की कमजोरी के साथ 52,842.75 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 377.40 अंक की कमजोरी के साथ 15,867.95 अंक के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी लगातार हो रही बिकवाली के कारण गिरावट की स्थिति बनी रही। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की चौतरफा बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक निफ्टी 455.85 अंक की गिरावट के साथ 15,789.50 अंक के स्तर तक लुढ़क गया था।

शेयर बाजार की ये कमजोरी 11 बजे के थोड़ी देर पहले तक बनी रही, लेकिन उसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी अपनी स्थिति में सुधार लाते हुए दिन के सर्वोच्च स्तर 15,944.60 अंत तक पहुंच गया। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी एक बार फिर तेजी से नीचे की ओर लुढ़कने लगा। इस तेज फिसलन में फंसकर ये सूचकांक 533.90 अंक की कमजोरी के साथ 15,711.45 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि, दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दोबारा चौतरफा खरीदारी शुरू करके बाजार को सपोर्ट दिया। खरीदारी के सपोर्ट के कारण निफ्टी आज के निचले स्तर से 151.70 अंक की रिकवरी करने में सफल रहा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के बीच निफ्टी ने 382.20 अंक की कमजोरी के साथ 15,863.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिनभर के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 13.13 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 6.16 प्रतिशत, कोल इंडिया लिमिटेड 4.25 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.32 प्रतिशत और यूपीएल 2.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 7.48 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 6.64 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 6.6 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 6.46 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 6.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 यूजर्स की सूची में शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः-राज्यपाल बोले- गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ…

भारतीय शेयर बाजार की तरह ही एशियाई शेयर बाजार में भी आज लगातार गिरावट का रुख बना रहा। निक्केई इंडेक्स आज तीन प्रतिशत की गिरावट पर बंद हुआ, जबकि हैंगसेग में 4 प्रतिशत, कोस्पी में 2.3 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट में 2 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर भी गिरावट का रुख बना हुआ था। डाउ जॉन्स 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 179.86 अंक गिर कर 33,614.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एस एंड पी 500 में भी 0.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से बनी इस स्थिति के कारण आज भी अमेरिकी बाजारों में गिरावट का रुख बना रह सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version