लखनऊः उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सोमवार को एक मंदबुद्धि युवक ने खेत पर जाते वक्त एक महिला समेत सात किसानों पर फावड़े से हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसमें महिला समेत दो लोगों की जान चली गई है। अन्य लोगों की हालत नाजुक है और मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के गांव माजरा में एक मंदबुद्धि युवक ने सोमवार सुबह खेत पर जाते समय सात किसानों पर फावड़े से हमला बोल दिया। इस हमले में 60 वर्षीय किसान नत्थी और प्रेमपाल की पत्नी दुल्हनिया (45) की मौत हो गई, जबकि तेजपाल, नवरंग, रवि, प्रेमपाल, पुष्पेंद्र आदि किसान घायल हैं। घटना के बाद आरोपित भाग निकला तो ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।
ये भी पढ़ें..‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर आमिर खान बोले-हर हिंदुस्तानी को देखनी…
सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित बलवीर उर्फ बल्लू पुत्र रामसिंह गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसएसपी संतोष कुमार का कहना है कि मंदबुद्धि युवक ने सात किसानों पर फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)