लखनऊः राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में ओला कैब चालक को पीटने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कृष्णानगर चैराहे का है। सिटी स्टेशन के पास रहने वाले ओला कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी को एक युवती ने पीट दिया। बीच-बचाव करने आये भाई को भी युवती ने पीटा।
Update:
FIR Registered by UP Police u/s 394, 427 at Krishna Nagar Police Station, Lucknow against girl seen in Viral Video Assaulting Cab Driver and another Man.#ArrestLucknowGirl https://t.co/DjTHHTWjye— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) August 2, 2021
यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः मशहूर काॅमेडियन सुनील ग्रोवर को फेमस शो के इस किरदार से मिली पहचान
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में इतना शेयर हुआ कि लोग आरोपित युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। आखिरकार पुलिस ने सआदत अली की तहरीर पर युवती के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एडीसीपी मध्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।