Home उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर सामने आयी हकीकत, युवती के...

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर सामने आयी हकीकत, युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊः राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में ओला कैब चालक को पीटने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कृष्णानगर चैराहे का है। सिटी स्टेशन के पास रहने वाले ओला कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी को एक युवती ने पीट दिया। बीच-बचाव करने आये भाई को भी युवती ने पीटा।

यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः मशहूर काॅमेडियन सुनील ग्रोवर को फेमस शो के इस किरदार से मिली पहचान

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में इतना शेयर हुआ कि लोग आरोपित युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। आखिरकार पुलिस ने सआदत अली की तहरीर पर युवती के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एडीसीपी मध्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।

Exit mobile version