यमुनानगर: नशा मुक्ति अभियान को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने अपने कार्यालय में बैठक की। इसमें नशा छोड़ने वाले छह नए लोग आए । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 2 सौ 16 लोगों को नशा छुड़ाने के लिए पुलिस ट्रीटमेंट करा चुकी है। वहीं 3 सौ कॉल हेल्प लाइन पर आई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस एरिया में नशे को लेकर ज्यादा दिक्कत थी वहां पर सर्वे कराया गया। उसमें सामने आया कि 1 सौ 25 ऐसे लोग हैं जो कि नशे की चपेट में हैं। वे नशा छोड़ने के लिए पुलिस की मुहिम से नहीं जुड़े। अब इन लोगों से नशा छुड़ाने का पुलिस का टारगेट है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसको लेकर रविवार को वे खुद इन लोगों से मिलने के लिए पुराना हमीदा में जाएंगे। उन्हें समझाया जाएगा कि पुलिस उनका नशा छुड़ाकर उनकी जिंदगी बदल रही है। उन्हें ड़रने की जरूरत नहीं है और उनका इलाज में एक पैसे का खर्च नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि है कि नशे के आदी होने के कारण जो अपना रोजगार बर्बाद कर चुके थे इस नशा मुक्ति अभियान में उनके नशा छोड़ने पर रोजगार दोबारा खड़ा करने पर भी चर्चा हुई थी। उद्योगपतियों ने इस बात का आश्वासन दिया था कि नशा छोड़ने वालों को नौकरी भी देंगे उसके लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-ममता ने कामाख्या मंदिर में की पूजा, टीएमसी ने त्रिपुरा में मनाया जश्न
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस लाइन में कैंप चल रहा है। नशा छोड़ चुके 15 लोग वहां पर हैं। पुलिस की ओर से आगे भी कैंप लगाए जाएंगे। इस अभियान में पुलिस का सहयोग 22 एनजीओ कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)