Indra gandhi international airport: इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की पुलिस फर्जी वीजा, पासपोर्ट मामले में लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में मुंबई और त्रिपुरा में सक्रिय एक ऐसे ही एजेंट गिरफ्तार किया है, जो भारतीय ही नहीं बल्कि बांग्लादेशी नागरिकों का फर्जी आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट बनकर बाद में उसका पासपोर्ट बनाकर मानव तस्करी में शामिल था। ऐसे ही उसने एक बांग्लादेशी को हांगकांग भेजा, जहां उतरने पर जांच के दौरा उसकी पोल खुल गई। उसे वहां से वापस आईजीआई एयरपोर्ट भेज दिया गया। यहां पर इसकी छानबीन की गई और उसको गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि, वह पुणे का रहने वाला नहीं बल्कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है।
डीसीपी ने दी मामले की जानकारी
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह 2019 में बांग्लादेश से भारत आया था और त्रिपुरा में रहा। वहां से वह पुणे चला गया, जहां उसकी मुलाकात एक एजेंट से हुई। उसी ने पहले उसका बर्थ सर्टिफिकेट, फिर आधार कार्ड बनाया और फिर उसका हांगकांग के लिए डॉक्यूमेंट बनाकर उसे भेज दिया। बदले में 70,000 लिया था।
ये भी पढ़ें…Mumbai: अज्ञात युवक के खिलाफ भड़की विद्या बालन, थाने में कराई शिकायत दर्ज
आरोपित की पहचान चाईसी मोग उर्फ जस्टिन के रूप में हुई है। आगे की जांच की गई तो उसने बताया कि, वह पहले एक होटल में पुणे में काम करता था। वहीं पर उसकी मुलाकात दूसरे एजेंट से हुई जो विदेश भेजने के काम करते थे। फिर यह भी उनके साथ मिलकर कमीशन पर काम करने लगा। पुलिस ने इसके एक साथी को भी पकड़ा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)