Home उत्तर प्रदेश अंकिता की हत्या पर उत्तराखंडवासियों ने जताया शोक, लखनऊ में आयोजित हुई...

अंकिता की हत्या पर उत्तराखंडवासियों ने जताया शोक, लखनऊ में आयोजित हुई सभा

लखनऊ: उत्तराखंड की बेटी अंकिता की हत्या पर लखनऊ के वृंदावन योजना में स्थित ज्ञान सरोवर विद्यालय में रविवार को अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा (रजि.) भारत एवं सनातन महापरिषद भारत गढ़वाली आपसी भाई समिति की ओर से शोक सभा आयोजित की गई। सभा में उत्तराखण्ड वासियों ने दिवंगत अंकिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सनातन महापरिषद- भारत के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा(रजि.) भारत के पूर्व अध्यक्ष भवान सिंह रावत ने कहा कि अमूमन देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के जघन्य अपराध नहीं होते हैं, लेकिन उत्तराखंड की सरकार सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले जिससे कि भविष्य के लिए अपराधिक मानसिकता वाले लोगों में भय व्याप्त हो। धन सिंह मेहता ने कहा कि अंकिता केस की जांच सीबीआई से कराई जाये। हेमंत गर्डिया ने कहा कि तरह के जगन्य अपराध पूरा उत्तराखंड ही नही पूरा देश शर्मसार हैं,

अशोक असवाल ने कहा उत्तराखंड सरकार ने इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई एवं अंकिता के परिजनों को 25 लाख आर्थिक सहायता देने पर आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताया कि इस मामले में अंकिता के परिवार वालों को जल्दी से जल्दी न्याय मिले।

श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा (रजि .) भारत, सनातन महापरिषद भारत, देवभूमि जन सरोकार समिति के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। जिसमें साहित्य कार धनसिंह मेहता अंजान, हेमंत सिंह गडिया, डाक्टर बी एस नेगी, सी.एम पांडे , दिनेश तिवारी, प्रेम सिंह बिष्ट,आर .पी जुयाल ,बलवंत, दिलीप सिंह, बांणगी, प्रताप सिंह, डी.एस नेगी, गोपाल सिंह, जगदीश बुटोला ,गंगा सिंह नेगी, राकेश रमेला, धर्म वीर रावत, सी एम सिंह, महावीर खतर्वाल पूरन सिंह बिष्ट, सीपी उपाध्याय धन सिंह रावत, ललित बिष्ट, मोती राम? रुधिर टी एस राणा, विनोद रावत, अधिराज सिंह, महिपाल पावर, दिनेश गुसाई, बंशी राम तेज सिंह आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

Exit mobile version