Home जम्मू कश्मीर Terror funding: NIA ने आठ जगहों पर की छापेमारी, ऐसे मिला इनपुट

Terror funding: NIA ने आठ जगहों पर की छापेमारी, ऐसे मिला इनपुट

the-national-investigation-agency-nia

 

नई दिल्लीः आतंकी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में आठ जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ एनआईए की छापेमारी आज कश्मीर में सात स्थानों और जम्मू में एक स्थान पर जारी है। यह छापेमारी आतंकियों को पैसा मुहैया कराने (टेरर फंडिंग) के मामले से जुड़ी है। एनआईए की टीमें शोपियां और बारामूला समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। मामले से जुड़े संदिग्धों के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

एजेंसी को मिला था इनपुट

केंद्रीय एजेंसी द्वारा यह छापेमारी कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन के माध्यम से हथियारों की डिलीवरी से संबंधित पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद मामले में की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के 22 वर्षीय जाकिर हुसैन को एनआईए जम्मू शाखा की टीम ने 27 नवंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एजेंसी ने 29 नवंबर को इनपुट साझा किया। पिछले साल 30 जुलाई को एनआईए के माध्यम से दर्ज मामले में गिरफ्तार होने वाले आठ आरोपियों में से जाकिर आठवां आरोपी था। गौरतलब है कि पहले गिरफ्तार सात आरोपियों में से एक की न्यायिक हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः-आज शाम तक Congress करेगी CM के नाम का एलान, ये हो सकते हैं तेलंगाना के नए CM!

यह मामला नया नहीं है बल्कि कश्मीर घाटी और पूरे भारत में आतंक और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने वाले पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों की साजिशों को उजागर करने के लिए NIA लगातार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और निरंतर ऐसे इनपुट पर कार्रवाई कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version