Home उत्तर प्रदेश मानसिक विक्षिप्त युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस ने बचाव कर...

मानसिक विक्षिप्त युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस ने बचाव कर परिजनों को सौंपा

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ अराजकतत्व मानसिक विक्षिप्त युवक को पेड़ से बांधकर पीटते हुए और सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे है। पुलिस ने बचाव कर उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भदैया कस्बे में मानसिक विक्षिप्त शुभम सिंह (25) ने अंडे के एक ठेले पर कुछ अंडे तोड़ दिये। इसके बाद एक गाड़ी ईंट मार दी जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गाड़ी से उतरकर लोगों ने मानसिक विक्षिप्त शुभम को पहले खंभे से बांधकर जमकर पीटा। उसे घसीटते हुए सड़क पर ले गए और खेत में पटक दिया। शुभम सभी से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी को उस पर तरस नहीं आयी। किसी तरह पुलिस ने आकर उसकी जान बचाई।

यह भी पढ़ेंःएंबुलेंस प्रकरण में डा. अलका राय से पुलिस ने घंटों की…

पुलिस के अनुसार शुभम अमेठी जिले के अमेठी कोतवाली अंतर्गत शिलोखर नैनी गांव का निवासी है। पुलिस ने लंभुआ सीएचसी में उसका इलाज कराकर उसे परिजनों के बारे में जानकारी कर उसे उन्हें सौंप दिया। इस मामले में सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो में अराजकतत्वों की क्रूरता को देख पुलिस से विधिक कार्यवाही के लिए बात की गई है। जो भी दोषी हैं वो किसी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे।

Exit mobile version