The Kerala Story: कट्टरपंथियों ने सिनेमा हॉल में की तोड़फोड़ व मारपीट

The Kerala Story' - A mind-boggling reality

The Kerala Story' - A mind-boggling reality

नई दिल्लीः ‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग के दौरान हॉल में एक मुस्लिम युवक ने हंगामा किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में उस युवक की चीख-पुकार और आम लोगों की परेशानी साफ नजर आ रही है। कट्टरपंथी युवाओं के डर को साझा करने वाला वीडियो मुस्लिम समूह 5पिलर्स द्वारा यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। उनका इरादा लोगों को गुमराह करना और भारत के खिलाफ माहौल बनाना था, जिसे सिनेवर्ल्ड और थिएटर में मौजूद दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया। लोगों को थिएटर में आने से रोकने की मंशा साफ थी, जो सफल नहीं हो सकी।

ये भी पढें..Lucknow: सेशन कोर्ट के बाहर लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

‘द केरला स्टोरी’ को बंद करने वाला शख्स पहले भी कई मौकों पर अपनी हरकतों से लोगों को परेशान करता रहा है। उन्होंने बर्मिंघम में LGBT एकता सिखाने वाले एक स्कूल का विरोध किया। उसी ने शुक्रवार को स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा किया। अचानक हुए हंगामे ने सिनेवर्ल्ड के कर्मचारियों (जहां फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही थी) और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हंगामा देख कुछ देर के लिए स्क्रीनिंग रोक दी गई। कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किया, फिर उन्हें चलने के लिए बनाया गया और फिल्म शुरू की गई।

‘द केरल स्टोरी’ फोबिया से पीड़ित शकील अफसर ने 10 मिनट की क्लिप में अपना गुस्सा निकाला। फिल्म को प्रोपेगैंडा का नाम दिया है। चिल्लाकर डर जताया। यह दिखाने की कोशिश की गई कि फिल्म उनके विश्वास को ठेस पहुंचाती है। भारत के खिलाफ खूब जहर भी उगला। कट्टरपंथी युवकों के शोर शराबे पर कर्मचारियों ने सख्ती दिखाई। खुद पर काबू रखने की हिदायत दी। उन्होंने फिल्म को कुछ समय के लिए रोक दिया है लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होगा। अगर आप फिल्म देखना चाहते हैं तो चुपचाप बैठ जाइए। साथ ही कहा कि उन्होंने पुलिस को बुला लिया है।

200 करोड़ का आंकड़ा पार किया

‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) ने रिलीज के साथ एक नया अध्याय लिखा- सफलता। इसने महज 18 दिनों में आसानी से 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। अदा शर्मा की एक्टिंग और सुदीप्तो सेन के निर्देशन ने लोगों के दिलो-दिमाग पर कब्जा कर लिया. एक वर्ग विशेष ने प्रचार से ज्यादा प्रचार किया, लेकिन उसका असर नहीं दिखा। लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई और सरकारें भी पिट गईं। फिल्म नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। The Kerala Story साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)