Home मध्य प्रदेश Ujjain News : पुलिस भर्ती में दौड़ लगा रहे युवक की बिगड़ी...

Ujjain News : पुलिस भर्ती में दौड़ लगा रहे युवक की बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में कराया भर्ती

ujjain news

Ujjain News : पुलिस सेवा में भर्ती के लिए आये दो युवकों को दौड़ लगाने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई वहीं आनन-फानन में उनको इलाज के लिए गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है ये दो दिन में लगातार दूसरी घटना है।

Ujjain Police की दौड़ के बाद बिगड़ी हालत    

बता दें, पुलिस लाइन में चल रहे पुलिसभर्ती के फिजिकल टेस्ट में शनिवार सुबह संदीप पिता मोहनलाल 24 वर्ष निवासी उन्हेल दौड़ का टेस्ट देने पहुंचा था। यहां 10 लड़कों के ग्रुप में 800 मीटर की दौड़ लगवाई जा रही है। संदीप ने सुबह करीब 8 बजे ग्रुप में दौड़ लगाई और निर्धारित समय में दौड़ पास भी कर ली, लेकिन दौड़ पूरी होने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। उसे उल्टियां होने लगीं और हार्ट बीट बढ़ गई। वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टर्स की टीम ने उसका प्राथमिक उपचार कराया इसके बाद भी हालत न सुधरने पर एम्बुलेंस से चरक अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें: Bihar Road Accident : तीन जिलों में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत, सीएम नीतिश ने जताया शोक

Ujjain Police: 16 अक्टूबर से शुरू हुए फिजिकल टेस्ट   

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू हुए हैं, जो 20 नवंबर तक चलेंगे। संदीप को गंभीर हालत में चरक अस्पताल लेकर आए अस्पताल स्टाफ ने बताया कि, शुक्रवार को राहुल निवासी आगर रोड़ की दौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। 800 मीटर दौड़ पूरी करने के बाद राहुल की हार्ट बीट रुकने लगी। वह बेहोश होने लगा। एम्बुलेंस में उसे डाला और (CPR) देते हुए चरक अस्पताल तक लाए और आईसीयू में भर्ती कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version