Home प्रदेश Diwali 2023: बाजारों में दिखने लगी दिवाली की रौनक, लाइटों से सजने...

Diwali 2023: बाजारों में दिखने लगी दिवाली की रौनक, लाइटों से सजने लगीं सड़कें

diwali-lighting.

Diwali 2023: जोधपुर: खुशियों और रोशनी के त्योहार दिवाली की रौनक बाजारों में दिखने लगी है। इस बार भी शहर के बाजारों में आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी। इसको लेकर व्यापार संघों व संगठनों की ओर से सजावट का काम शुरू कर दिया गया है।

दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए घरों में सजावट के साथ-साथ बाजारों में भी सजावट शुरू हो गई है। त्रिपोलिया बाजार, मोती चौक व्यापार संघ और सोजती गेट व्यापारी संघ की ओर से लाइटिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। त्रिपोलिया मार्केट मोती चौक व्यापार संघ पूरे बाजार में आकर्षक लाइटिंग करेगा। इसके लिए तार फेंसिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

सड़कों पर की जायेगी आकर्षक लाइटिंग

एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सोनी एवं सचिव दिलीप जैन ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोजती गेट बाटा शो रूम से लेकर कंदोई बाजार चौराहे के पास, त्रिपोलिया बाजार मोती तक पूरे बाजार को बड़े पैमाने पर मनोरम रोशनी से रोशन करने का लक्ष्य रखा गया है। चौक रोड के साथ-साथ सुनारों के अड्डे से लेकर कई उपबाजारों समेत मुख्य सड़कों पर आकर्षक लाइटिंग की जायेगी। कई स्थानों पर झूमर भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे। मुख्य मार्ग के पांच चौराहों को भी फूलों की सजावट से सजाया जाएगा। त्रिपोलिया की पोल पर भी विशेष सजावट की जाएगी। गोरिंदा बावड़ी स्थित चौराहे पर आकर्षक साज-सज्जा के साथ भव्य मंच बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। कई उपबाजारों और गलियों में लाइटिंग का काम भी पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः-Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, आसमान ने ओढ़ी कोहरे की चादर

मेहराबदार द्वारों से होगी सजावट 

सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ के सचिव सुनील अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के तहत ग्राहकों का स्वागत आकर्षक रोशनी से किया जाएगा। व्यापार संघ की बैठक में संपूर्ण लाइटिंग करने का निर्णय लिया गया है। अगले तीन दिनों में बाजारों में सजावट के साथ-साथ लाइटों का जाल बिछाकर पूरे मार्ग पर रोशनी की जाएगी, इसके साथ ही सरदारपुरा ए, बी और सी की ओर जाने वाली सड़क पर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। चौराहों पर मेहराबदार द्वारों से सजावट भी होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version