मुंबईः साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर ब्लास्ट करने को तैयार है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आरआरआर का हिंदी वर्जन 250 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुका है, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें आरआरआर को एकसाथ दो ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली फिल्म होगी, जिसे एक ही समय पर दो अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में लगा समरकैंप, बच्चों को सिखाया…
रिपोर्ट का यह भी कहना है कि आरआरआर को भाषा के हिसाब से ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में इसे जी5 पर जबकि हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 20 मई, 2022 को रिलीज हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)