Home मनोरंजन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म ‘Auron Mein Khan Dum Tha...

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म ‘Auron Mein Khan Dum Tha ‘, तीसरे दिन कमाये इतने करोड़

auron-mein-khan-dum-tha

Film ‘Auron Mein Khan Dum Tha’: नब्बे के दशक की बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी इस वक्त काफी सुर्खियों में है। इसकी वजह है उनकी नई फिल्म ‘औरों में कहां दम था’। बता दें, फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोग एक बार फिर तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।

तीसरे दिन किया 2,75 करोड़ पार

बता दें, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘औरों में कहां दम था’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को लगभग 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि पहले दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.75 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की पार्टी में पहुंचीं गर्लफ्रेंड लारिसा, ब्लैक ड्रेस में फीकी कर दी सुहाना की चमक!

महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, और जिमी शेरगिल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बीच, ‘ए वेडनसडे’, ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक नीरज पांडे ने ‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन किया है। खास बात यह है कि, इस फिल्म को ‘आरआरआर’ के लिए ऑस्कर जीतने वाले एमएम कीरावनी ने संगीत दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version