प्रदेश दिल्ली क्राइम

कार के बोनट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बैठाकर गाड़ी दौड़ाता रहा चालक, केस दर्ज

car

नई दिल्ली: सिविल लाइंस इलाके में टैक्सी ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई को कुचलने की कोशिश की। पुलिसकर्मी ने खुद को बचाते हुए जंप मारी और कार के बोनट पर चढ़ गया। बावजूद इसके आरोपित कार को तेज रफ्तार में ले गया। करीब आधा किलोमीटर तक उसे बोनट पर घुमाता रहा। फिर जिग जैग करते हुए पुलिसकर्मी को कार से गिराकर भागने की कोशिश की लेकिन एक जगह ट्रैफिक में फंसने पर पुलिसकर्मी ने लोगों की मदद से दबोच लिया। सिविल लाइंस पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, एएसआई जितेंद्र सिंह जो कि सब्जी मंडी ट्रैफिक सर्किल में तैनात हैं।

दोपहर करीब 12:30 बजे से एक बजे के बीच एक वैगन आर टैक्सी जो आईएसबीटी की तरफ से बिना सील्ट बेल्ट लगाए खतरनाक तरीके से ड्राइव करते हुए आई। एएसआई ने रुकने का इशारा किया। जो कि वह रुका नही। थोड़ा आगे जाकर तीस हजारी कोर्ट से यूटर्न लेकर मोरी गेट लाल बत्ती की तरफ आ गया। लाल बत्ती होने पर टैक्सी रुक गई। एएसआई जितेंद्र तुरंत टैक्सी के सामने आ गए और कार का नंबर नोट करके ई चालान मशीन में डिटेल भरने लगे। उस दौरान ड्राइवर सीट पर ही बैठा हुआ था। जिसे उतरने का इशारा किया। ड्राइवर ने टैक्सी की अचानक से स्पीड बढ़ाई। एएसआई ने रुकने का इशारा देते हुए टैक्सी से बचने की कोशिश की। लेकिन बच नही सके। टैक्सी ने हिट किया तो वह बोनट पर गिर गए। उसके बाद उन्होंने बोनट का वाइपर पकड़ लिया। आरोपी ने बजाय कार को रोकने के, जिगजैग करते हुए रफ्तार बढ़ा दी।

यह भी पढ़ेंः-आयकर रिटर्न भरने वालों के लिए है ये जरूरी खबर, 6 दिन के अंदर जरूर कर लें ये काम

करीब आधा किलोमीटर आगे ओल्ड पुलिस लाइन के सामने ज्यादा ट्रैफिक आने के कारण टैक्सी को रोकना पड़ा। तब एएसआई बोनट से नीचे उतरे। तुरंत टैक्सी ड्राइवर को पब्लिक की मदद से पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड निवासी लोकेन्द्र सिंह कुशवाह के तौर पर हुई। इस बाबत आरोपी के खिलाफ एएसआई ने सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल एएसआई को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।