Home उत्तर प्रदेश तालाब में नहाने गये बालक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, गुस्साएं परिजनों...

तालाब में नहाने गये बालक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, गुस्साएं परिजनों ने किया हाईवे जाम

बहराइचः कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाव के रेंज ककराहा अंतर्गत ग्राम सभा गूढ़ के मजरा टेपरी में रविवार को बहन के साथ तालाब में नहाने गये आठ साल के बालक को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने लखीमपुर नानपारा हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया।

मिली जानकारी के अनुसार गूढ़ के मजरा टेपरी गांव का ही रहने वाले मुंशीलाल का आठ साल का बेटा वीरेन्द्र अपनी छोटी बहन के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। नहाते हुए अचानक आये मगरमच्छ उसे खींचकर गहरे पानी में ले गया, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस घटना को देख रही बहन ने शोर मचाते हुए ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। परिवार के लोग भी आ गये। देखते ही देखते तालाब के किनारे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने रेंज कार्यालय ककरहा तथा थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानन्द सिंह को सूचना दी।

ये भी पढ़ें..भारतीय सेना दिखाएगी स्वदेशी हथियारों का दम, मिसाइलों से लेकर ग्लाइड…

सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा रेंज कर्मी भी मौके पर पहुंचे बालक की खोज में जुट गये, लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं लग सका। मौके पर पुलिस एवं वन विभाग कर्मी भी पहुंचे। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों संग लखीमपुर नानपारा हाईवे को जामकर हंगामा शुरु कर दिया। ग्रामीणों का यह कहना है कि मगरमच्छ को पकड़कर जब तक उनके समक्ष नहीं लाया जाएगा वे हाइवे से नही हटेंगे। पुलिस एवं फारेस्ट के लोग ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version