जर्जर मकान की ढही छत, मां और दो बच्चों की मौत, पिता की हालत गंभीर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के थाना बेकनगंज इलाके में स्थित एक मकान की छत ढह गई। हादसे में दम्पति व दो बच्च दब गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में दबे लोगों को निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला व दोनों बच्चों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गृहस्वामी की हालत गंभीर बनी हुई है। मकान गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की उचित सहायता के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बेकनगंज के रिजवी रोड हीरामन का पुरवा में 40 वर्षीय शमी उर्फ राजू, पत्नी रुखसाना (35) और बेटी शिफा (7) व बेटे नोमान (4) के साथ रहते हैं। उनका घनी आबादी में स्थित तीन मंजिला मकान काफी जर्जर हालत में था। गुरुवार को अचानक जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी उनकी छत ढह गई। तेज आवाज के साथ गिरे मकान की छत के मलबे में पूरा परिवार दब गया। घटना को लेकर चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बेकनगंज पुलिस और एसीपी अनवरगंज मो. अकमल पहुंच गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें-हैप्पी बर्थडेः महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों ने मधुर भंडारकर को इंडस्ट्री…

इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने मलबे में दबे हुए दम्पति और उनके दोनों बच्चों को बाहर निकालकर उर्सला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला रुखसाना, बेटी शिफा व बेटे नोमान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि राजू की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं राहत एवं बचाव कार्य के दौरान सकरी गली में गिरे मकान की छत के मलबे में दबे लोगों को निकालने में अग्निशमन कर्मी दीपेंद्र भी घायल हो गये। घायल हालत में उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। इस सम्बंध में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पूर्वी अनूप सिंह ने बताया कि मलबा हटा दिया गया है। अब वहां किसी के दबे होने की आशंका नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)