Home आस्था Kharmas 2023: खरमास लगते ही नहीं बजेंगी शहनाइयां, मांगलिक कार्यों पर लग...

Kharmas 2023: खरमास लगते ही नहीं बजेंगी शहनाइयां, मांगलिक कार्यों पर लग जाएगा विराम

Marriage

नई दिल्लीः इस माह 14 मार्च तक ही विवाह की शहनाइयां गूंजेगी। इसके बाद मांगलिक कार्यों पर 30 अप्रैल तक विराम लग जाएगा। अप्रैल में शादी के लिए कोई मुहूर्त नहीं होगा। 15 मार्च को जब सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तब खरमास लग जाएगा। यानी 15 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक खरमास के चलते एक बार फिर शादी विवाह के कार्यक्रम रुक जाएंगे। अप्रैल के पूरे माह विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं। क्योंकि देव गुरु बृहस्पति 1 अप्रैल से 3 मई तक अस्त रहेंगे। इसके बाद ही शादी विवाह के कार्यक्रम होना शुरू हो सकेंगे, लेकिन 23 अप्रैल रविवार को अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर शुभ कार्य शादी विवाह अवश्य ही होगा, क्योंकि इस दिन को शास्त्रों में सभी शुभ कार्य करने के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन मुहूर्त निकालने के लिए समय की आवश्यकता नहीं होती। बिना मुहूर्त सभी तरह के शुभ कार्य किया जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें..आज का राशिफल शुक्रवार 10 मार्च 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

मई से दिसंबर माह तक विवाह के शुभ मुहूर्त
मई-4, 7, 11, 12, 17, 21, 22, 26, 29, 31।
जून-3, 5, 7, 8, 9, 12,14, 18, 22, 23, 25, 28

29 जून से विवाह फिर होंगे बंद
29 जून को देवशयनी एकादशी से चतुर्मास आरंभ हो जाएगा। इसके चलते चार माह के लिए विवाह फिर से बंद हो जाएंगे। 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे।
नवंबर- 23, 24, 27, 28, 29।
दिसंबर- 3, 4, 7, 8, 9।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version